Ajay Kumar Lallu appointed Uttar Pradesh Congress new chief. Lallu is a Congress MLA from the Tamkuhi Raj constituency. He will succeed Raj Babbar, who resigned after loksabha election. The state will have four vice presidents and 12 general secretaries have been appointed also.
मिशन 2022 को देखते हुए कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश में पार्टी की कमान 40 साल के युवा नेता अजय कुमार लल्लू को सौंपी गई है। अजय कुमार लल्लू की पहचान ज़मीनी नेता के तौर पर रही है। जिसको देखते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है। अभी तक नामी गिरामी चेहरों को ही आगे रखने वाली कांग्रेस ने ऐसे नेता को प्रदेश में पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी है जो ज़मीनी नेता माने जाते हैं और फिलहाल वो कुशीनगर जिले की तुमकुहीराज विधानसभा सीट से विधायक हैं।
#AjayKumarLallu #UttarPradeshCongresschief #PriyankaGandhi